सिक्का कार्मिक बिल्डर के साथ मीटिंग में भड़के बायर्स


नोएडा। सेक्टर-78 स्थित सिक्का कार्मिक ग्रीन में रविवार को अथॉरिटी अफसरों की मौजूदगी में फ्लैट खरीदारों और जीएस प्रमोटर्स बिल्डर के अधिकारियों के बीच मीटिंग हुई। कंप्लीशन सर्टिफिकेट (सीसी) के लिए बायर्स के बीच सहमति बनाने के लिए आयोजित यह मीटिंग काफी हंगामेदार रही। रविवार सुबह 11:30 मीटिंग शुरू हुई और 3 बजे तक चली इस मीटिंग में बायर्स ने अथॉरिटी अफसर और बिल्डर को खूब खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने बिल्डर पर ले-आउट प्लान बदलने का आरोप लगाया। नोएडा अथॉरिटी के ओएसडी राजेश सिंह के अनुसार, बैठक में कोई फैसला नहीं हो पाया है। कंप्लीशन सर्टिफिकेट के लिए बायर्स से वोटिंग कराई गई है। अगले 15 दिन में उसी के आधार पर फैसला लिया जाएगा।

दरअसल शहर में कई बिल्डरों ने कंप्लीशन सर्टिफिकेट (सीसी) के लिए नोएडा अथॉरिटी में आवेदन किया है। रेरा के नियमों के मुताबिक, मूल ले-आउट प्लान में बदलाव करने वाले बिल्डर को तभी सर्टिफिकेट मिलेगा, जब उस प्रॉजेक्ट के खरीदार बदलाव की स्वीकृति देंगे। अथॉरिटी ने कंप्लीशन से संबंधित औपचारिकता पूरी कराने के लिए पहली बार बिल्डर और उसके खरीदारों के बीच बैठक आयोजित कराई थी, जो बेनतीजा रही।
गौर करने वाली बात है कि  यहाँ फ्लैट बायर्स की बिल्डर से ज्यादा शिकायत नोएडा अथॉरिटी से है। अथॉरिटी ने बिल्डर को मनमानी करने से रोका नहीं। एग्रीमेंट के हिसाब से प्रॉजेक्ट में काम नहीं हुआ। ले-आउट प्लान के हिसाब से बिल्डर ने 162 फ्लैट ज्यादा बनाए हैं। इस हेराफेरी की जवाबदेही किसकी है। सोसायटी में पार्किंग की समस्या बन गई है। फ्रंट साइड में बिल्डर ने 7 के बदले 22 मंजिल का टावर खड़ा कर दिया है, इससे हम लोगों का हवा-पानी सब रुक गया है।कंपलीशन सर्टिफिकेट मिलना चाहिए, इससे हमारी रजिस्ट्री शुरू होगी लेकिन बिल्डर ने जो हमारे धोखा किया है। इससे पहले सुधार कराया जाए। 


मीटिंग के दौरान फ्लैट बायर्स ने कई आरोप बिल्डर पर लगाए :

-बिल्डर ने तीन गुना कमर्शल बेल्ट बढ़ा दी है।

-ले-आउट प्लान के हिसाब से बिल्डर ने 162 फ्लैट ज्यादा बनाए।

-फ्रंट साइड में स्थित एक्स्पायर टावर 7 फ्लोर के बजाय 22 फ्लोर का बनाया गया है।

-प्ले एरिया का साइज आधा कर दिया गया है।

-टेनिस कोर्ट की जगह खत्म कर दी गई है।

-ग्रीन एरिया और ओपन एरिया को कम कर दिया गया है।


Post a Comment

0 Comments