'फ्लैट बायर्स की परेशानी के कानूनी उपाय' पर सफल वर्कशॉप सम्पन्न


नोएडा। सेक्टर 76 के सुपरटेक केपटाउन में "बहुमंजिली हाऊसिंग सोसाइटी की परेशानियां, मुद्दे और उनके कानूनी उपाय" पर एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया था. जिसमे नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी के लोगों ने बढ़-चढ़ के हिस्सा लिया. 7X के सक्रिय सदस्य श्री आलोक श्रॉफ और कर्नल पी. चंद्रा (सेवानिवृत) ने इसका सफल आयोजन किया था. सोसाइटी रेजिडेंट के सवालों के जवाब देने हेतु अधिवक्ता आदर्श राय अपनी टीम के साथ मौजूद थे, जो लोगों के सवालों का कानूनी पहलू के मुताविक सटीक जवाब दे रहे थे. 



नोएडा, ग्रेटर नोएडा के रेजिडेंट द्वारा अधिवक्ता आदर्श राय से निम्न बिंदुओं पर चर्चा हुई:-

1. वकील श्री आदर्श राय ने नोएडा प्राधिकरण, NCDRC, CGRF, RERA, उच्च न्यायालय और उच्चतम
न्यायालय और सकारात्मक दिशा-निर्देशों और जिम्मेदारियों के बारे में दर्शकों को अवगत कराया, क्रेता के प्रतिनिधित्व पर सम्मानित अधिकारियों द्वारा वितरित सकारात्मक निर्देश और निर्णय. 

2. CC और OC के बिना  अधूरा प्रोजेक्ट।

3. नोएडा / ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और वर्तमान स्थिति द्वारा अनुमोदित पहले ड्राइंग से परियोजना लेआउट, भवन / फ्लैट लेआउट से विचलन.

4. परियोजना सुविधाएं आंशिक या पूर्ण फ्लैट रजिस्ट्री के पूरा होने के बाद भी अधूरी हैं.

5. बिजली कनेक्शन, बिजली लोड और वितरण संबंधित मुद्दे. 

उपस्थित लोगों द्वारा उठाए गए कई अन्य मुद्दों और कानूनी बिंदुओं के विवरण पर चर्चा की गई. देखा जाय तो पहली बार आयोजित एक बहुत ही सफलतापूर्वक सहभागिता कार्यक्रम हुआ और ग्रुप हाउसिंग सोसायटी परिवार के सदस्यों के लिए इस तरह के अधिक कार्यक्रमों को आयोजित करने का लक्ष्य श्री आलोक श्रॉफ और कर्नल पी. चंद्रा ने आगे भी रखा है.

Post a Comment

0 Comments