नोएडा। सेक्टर 78 स्थित अंतरिक्ष गोल्फ व्यू टू के रेसिडेंट्स ने लगातार तीसरे दिन भी सैकड़ों की संख्या में बिल्डर द्वारा अवैध वसूली के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया तथा नारेबाजी की। गौरतलब है कि बिल्डर द्वारा गलत तरीके से इलेक्ट्रिसिटी के प्रीपेड मीटर से पानी के शुल्क और मेंटेनेंस शुल्क के नाम पर पैसे काट लिए गए हैं। साथ ही, बिल्डर द्वारा इलेक्ट्रिसिटी के फिक्स चार्जेज तथा DG सेट के रखरखाव के चार्ज भी अन्य सोसाइटियों की तुलना में ज्यादा लिया जा रहा है। इसके अलावा बिल्डर अवैध तरीके से हर टावर में पांच फ्लोर एक्स्ट्रा बढ़ाकर फ्लैट्स का निर्माण भी कर रहा है, जिसकी शिकायत नोएडा प्राधिकरण में कई दफा की जा चुकी है, लेकिन प्राधिकरण की तरफ से अवैध निर्माण को लेकर अबतक कोई कार्रवाई नही हुई।
अभी भी परिसर के अंदर निर्माण कार्य चल ही रहा है तथा अभी प्रोजेक्ट को कम्पलीशन सर्टिफिकेट भी नही मिला है। उसके बावजूद, कुछ दिनों पूर्व बिल्डर ने अंतरिक्ष गोल्फ व्यू टू के सभी रेसिडेंट्स को पिछले आठ महीने का मेंटेनेंस चार्ज एक साथ जमा कराने के लिए नोटिस भेजा था, जिसका सभी रेसिडेंट्स ने विरोध किया था और इस संदर्भ में अंतरिक्ष गोल्फ व्यू II के डायरेक्टर से शिकायत भी की गई। जवाब में बिल्डर द्वारा मार्च के पहले सप्ताह में रेसिडेंट्स के साथ मीटिंग की बात कही गई । लेकिन मीटिंग के पहले ही इलेक्ट्रिसिटी के प्रीपेड मीटर से इस तरह नाजायज तरीके से अचानक भारी रकम काट लिए जाने से रेसिडेंट्स में भारी गुस्सा है।
प्रदर्शन के दौरान रेसिडेंट्स द्वारा भारी हंगामे के बाद बिल्डर मैनेजमेंट को भी झुकना पड़ा। प्रोजेक्ट मैनेजर ने प्रदर्शन कर रहे सभी रेसिडेंट्स के बीच आकर बिल्डर की तरफ से ये वादा किया कि सभी लोगों के काटे हुए पैसे लौटाए जाएंगे। साथ ही जल्द ही सारी सुविधायें सोसाइटी में रह रहे लोगों को मुहैया कराई जाएंगी। निर्माण कार्य भी जल्द पूरा कर लिए जाने की बात कही गई।


0 Comments