शर्मनाक: माँ को हॉस्पिटल में छोड़ कलयुगी बेटा फरार, 6 दिन कोई हाल भी पूछने वाला नहीं


सेक्टर 78. नोएडा के कैलाश हॉस्पिटल में कलयुगी बेटे ने 87 साल की बुजुर्ग माँ को अस्पताल में ही छोड़कर भाग गया। सेक्टर 78 के निंबस द हाईड पार्क निवासी रमाकांत गर्ग नाम के एक व्यक्ति ने अपनी माँ जिसका नाम उर्मिला गर्ग है, को कैलाश हॉस्पिटल में एडमिट कराया लेकिन 6 दिनों बाद भी लेने नहीं आया। इसके बाद जब महिला की फैमिली के बारे में जानकारी ली गई तो पता चला कि वो डिफेंस मिनिस्ट्री से रिटायर्ड अंडर सेक्रेटरी की पत्नी हैं। इसके बाद उनकी बेटी से संपर्क किया गया, जो हॉस्पिटल का बिल चुकाकर उन्हें अपने साथ लेकर गई।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताविक महिला का नाम उर्मिला गर्ग है। वो पति सत्यप्रकाश गर्ग की मौत से पहले नोएडा सेक्टर 27 के ई-ब्लॉक के एक मकान में रहती थीं। हालांकि, मौत के पहले सत्य प्रकाश गर्ग ने मकान अपने बेटे रमाकांत गर्ग के नाम कर दिया था। उर्मिला की शिकायत के मुताबिक, पिता की मौत के बाद रमाकांत गर्ग ने उस फ्लैट को बेच दिया और सेक्टर 78 में निंबस द हाईड पार्क में फ्लैट खरीद लिया। उर्मिला भी बेटे के साथ नए मकान में शिफ्ट हो गईं, जहाँ वो अपने बेटे, बहु, तरुण गर्ग, पोते की पत्नी और बेटे के साथ रहती थी। उन्होंने आगे बताया कि उनके बेटे रमाकांत गर्ग ने उसकी पेंशन और फिक्स डिपॉजिट के सारे पैसे ले लिए। नए फ्लैट में जाने के बाद रामकांग गर्ग की माँ यानि उर्मिला गर्ग के प्रति उसका और उसके परिवार का बर्ताव भी बदल गया। उन्होंने कहा कि उन्हें आए दिन भूखा रखा जाता। इतना ही नहीं हर महीने की पति की 11000 रुपए पेंशन लेने के बाद तो उन्हें कोई पूछता ही नहीं था। उल्टा उन पर घर छोड़ने का दबाव बनाया जाता था।

आखिरकार 21 दिसंबर 2018 को रमाकांत गर्ग ने खांसी-जुकाम की शिकायत बताकर कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया लेकिन इसके बाद वो उन्हें लेने नहीं पहुंचा। पुलिस ने बताया कि करीब एक हफ्ते बीतने के बाद जब उससे संपर्क किया गया तो उसने मां को ले जाने से साफ इनकार कर दिया। रमाकांत गर्ग ने कहा कि वो खुद बुजुर्ग हो चुका है ऐसे में वो मां का खर्च नहीं उठा सकता। इतना ही नहीं, उसने ये भी कहा कि मां अपनी पेंशन की पूरी रकम हर महीने अपनी बेटी को दे देती हैं, तो उन्हें उसी के साथ रहना चाहिए। जबकि उर्मिला गर्ग की बेटी ने बताया कि जब भाई लेने नहीं आया तो हॉस्पिटल ने उससे कॉन्टैक्ट किया। इसके बाद हॉस्पिटल का बिल भरकर वो मां को डिस्चार्ज कराकर ले गई।


एक प्राइवेट स्कूल में टीचर बेटी ने आगे बताया कि मां और भाई के बीच काफी समय से तनाव था लेकिन कभी दखल नहीं किया क्योंकि भाई की फैमिली को ये पसंद नहीं था। सेक्टर 20 थाने में भाई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। उर्मिला गर्ग ने बेटे पर जबरन पेंशन पासबुक, चेक बुक, गहने और करीब 30000 रुपए लेने का आरोप लगाया है। सेक्टर 20 के एसएचओ मनोज पंत ने कहा कि ये पारिवारिक मामला है इसलिए पुलिस उर्मिला की बेटे की काउंसलिंग नहीं कर सकती। पूरा मामला प्रॉपर्टी को लेकर विवाद का है।

Post a Comment

0 Comments