नोएडा। जिस प्रोजेक्ट के नाम के साथ अगर सेलेब्रिटी लगा है तो ज़रूरी नहीं कि वो प्रोजेक्ट सेलेब्रिटी स्टेटस का हो जाए | जी हाँ, घर पाने के बाद भी रहने के लिए जरुरी सुविधाओं के लिए आदित्य सेलिब्रिटी होम्स (ADITYA CELEBRITY HOMES ) के होम बायर्स दो दिन से प्रदर्शन कर रहे है लेकिन बिल्डर कम्पनी
की कान में जूं तक नहीं रेग रही है |बिल्डर की इस सोसायटी में रहने वाले
बच्चो और महिलाओं को भी रविवार को सड़कों पर उतरना पड़ा ताकि बिल्डर की नीद खुल सके
लेकिन मामला जस का तस ही है |
आदित्य सेलिब्रिटी होम्स निवासियों के अनुसार उनकी कई शिकायतें हैं...
(1) बच्चो के लिए खेलने को पार्क नहीं है
(2) कोई भी मेंटिनेंस कर्मी नहीं है बिल्डर की तरफ से
(3) 75 परिवारों के लिए के ही लिफ्ट है
(4) सुरक्षा के लिए सी सी टी वी भी नहीं है
(5) पर्किंग स्पेस भी नहीं है
(6) बेसमेंट बनी पार्किंग एरिया में पानी भराव
(7) सोसायटी में सीवेज ट्रांसप्लांट बिल्डर को लगाना था
(8) ग्रीन बेल्ट का एरिया पार्किंग करके ओनर्स को बेच दिया गया
इस सब दिक्कतों के अलावा भी कई समस्यांए नहीं सोसायटी में लेकिन कई
बार बिल्डर कम्पनी से बात करने के बाद भी बिल्डर की तरफ से कोई सुनवाई नहीं होती
है यहाँ रहने वाले लोगो छोटी छोटी चीजों के लिए भी परेशान है |


0 Comments