नोएडा। सीबीएसई 10वीं का परिणाम घोषित हो चूका है और इसबार 7X का नाम रौशन किया है दिव्यांश वाधवा ने. नोएडा सेक्टर-78 स्थित अंतरिक्ष गोल्फ व्यू 1 सोसायटी के रहने वाले दिव्यांश वाधवा ने 500 में से 499 अंक प्राप्त कर देश में संयुक्त रूप से पहला स्थान हासिल किया है। दिव्यांश सेक्टर-21 स्थित बाल भारती पब्लिक स्कूल का छात्र है। देशभर में पहला स्थान हासिल करने वाले दिव्यांश अपने इस बेहतरीन प्रदर्शन का श्रेय माता-पिता और स्कूल के अध्यापकों को देते हैं। दिव्यांश के पिता दीपक सोलर इंजीनियर है और माता श्रुति वाधवा गृहणी हैं। आध्यात्मिक वीडियो देखने के शौकीन दिव्यांश भविष्य में वैज्ञानिक बनना चाहते हैं। वे
एमआइटी (कैंब्रिज) से न्यूक्लियर फिजिक्स में ग्रेजुएशन करना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि मेरा उद्देश्य देश के
लिए कुछ ऐसे आविष्कार करना है, जिससे देश को फायदा मिले। दिव्यांश ने परीक्षा से पहले ही तैयारी पूरी कर ली थी और अपना रिवीजन भी पहले ही पूरा कर लिया था। उनका मानना है कि यदि कान्सेप्ट क्लियर हो तो कामयाबी पाना बहुत ही सरल है। उन्हें पूरी उम्मीद थी कि वे परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफल होंगे।
लिए कुछ ऐसे आविष्कार करना है, जिससे देश को फायदा मिले। दिव्यांश ने परीक्षा से पहले ही तैयारी पूरी कर ली थी और अपना रिवीजन भी पहले ही पूरा कर लिया था। उनका मानना है कि यदि कान्सेप्ट क्लियर हो तो कामयाबी पाना बहुत ही सरल है। उन्हें पूरी उम्मीद थी कि वे परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफल होंगे।
बाल भारती स्कूल के टीचर का कहना है कि दिव्यांश सभी विषयों में शुरू से ही होशियार था। उन्हें उम्मीद थी कि दिव्यांश निश्चित ही टॉप करेगा , लेकिन ये नहीं पता था कि वो पूरे देश में टॉप करेगा। पूरे स्कूल में ख़ुशी का माहौल है। वह हमेशा हर चीज में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता था। दिव्यांश वाधवा हमेशा कक्षा में अनुशासन में रहता था और स्कूल में कोई भी प्रतियोगिता हो तो वह उसमे सबसे आगे रहकर प्रतिभाग करता था। पढ़ाई के साथ-साथ वह अन्य क्षेत्रों में भी टॉप करता है।



0 Comments