नोएडा : बहुमंजिली इमारतों वाले नए बसे पांच सेक्टरों को जाम से निजात दिलवाने के लिए अथॉरिटी ने एक और पहल की है। शहर के इन पांच सेक्टरों 74,75,76,77 व 78 में करीब 25 अपार्टमेंट हैं, जिन्हें 7X सोसायटियां कहा जाता है। इन सेक्टरों में आने जाने के लिए अभी दो प्रमुख मार्ग हैं। जिनमें व्यस्त समय पर खासतौर पर सेक्टर-76 कट पर अक्सर जाम की समस्या रहती है। इससे निपटने के लिए अथॉरिटी इन सेक्टरों को जोड़ने वाली सड़कों का काम जमीनी विवाद निपटाकर फटाफट पूरा करने में जुटी है। इसी क्रम में सेक्टर-72 से सेक्टर-74 को जोड़ने के लिए पेरिफेरल रोड को बनाने के लिए बीती 17 अगस्त को टेंडर जारी कर दिया है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने में करीब तीन महीने का समय लगेगा। टेंडर फाइनल होने के बाद अगले छह महीने में इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा।
साथ ही, अभी सेक्टर-74, 75, 76 व 77 आने जाने के लिए मुख्य मार्ग सेक्टर-76 कट से है। जहां पर अक्सर पीक आवर्स में जाम की समस्या खड़ी हो जाती है। सलारपुर, भंगेल, बरौला व एक्सप्रेसवे पर बसे सेक्टरों में रहने वालों के लिए गाजियाबाद जाने का भी यही मुख्य रास्ता है। ऐसे में बरौला से सेक्टर-71 चौराहे की तरफ आने जाने वाली इस सड़क पर वाहनों का काफी अधिक दबाव रहता है। टेंडर की राशि 67 लाख 72 हजार 353 रुपये रखी गई है। हालांकि टेंडर की प्रक्रिया तीन महीने में पूरी होने के बाद इस सड़क को बनाने में और छह महीने लगेंगे। इस सड़क के बन जाने से 7X सोसायटियों में सेक्टर-50, 52, 72, 75 चौराहे से सेक्टर-74 होते हुए सीधे जा सकेंगे।
सेक्टर-72 से सेक्टर-74, 75 की सड़क को जोड़ने के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। कुछ जगह पर अतिक्रमण है, उसे हटाकर सड़क का निर्माण करवाया जाएगा। इससे इन सेक्टरों को जोड़ने के लिए एक नई सड़क मिल जाएगी।


0 Comments