नोएडा। सेक्टर-71 चौराहे पर अंडरपास का काम दिसंबर में शुरू होगा। यहां सीईओ से सैद्धांतिक स्वीकृति मिलनी बाकी है, लेकिन मंगलवार को उनके दौरे के बाद इस मौखिक तौर पर हरी झंडी मिल गई। अधिकारियों ने बताया कि तीन माह में टेंडर का काम पूरा होगा। इसकी डीपीआर फाइनल हो चुकी है। सेक्टर-51, 52, 71, 73 को चौराहा आपस में जोड़ता है। मामूरा से आगे निकलते हुए सेक्टर-61 अंडरपास को पार करने के बाद यह चौराहा मिलता है। यहां से बायीं ओर नोएडा एक्सटेंशन, सीधे सलारपुर, भंगेल व दायीं ओर होशियारपुर और सिटी सेंटर की ओर जाया जा सकता है। अधिकारियों ने बताया कि सिटी सेंटर से आने वाला रास्ता जो चौराहा पार कर एक्सटेंशन की ओर जाता है। उसी रास्ते पर अंडरपास का निर्माण होना है। इसके अलावा सेक्टर-61 की ओर से सेक्टर-75, सलारपुर और भंगेल की ओर जाने वाला रास्ता अंडरपास के ऊपर से निकलेगा।
बिसरख लिंक रोड जनवरी में होगी शुरू
नोएडा को ग्रेटर नोएडा से जोड़ने वाला बिसरख पुल बनकर तैयार हो चुका है, लेकिन नोएडा की ओर 950 मीटर की एक लिंक रोड अभी बननी है। सीईओ आलोक टंडन ने मौके पर दौरा करके काम तेज करने के आदेश दिए। अधिकारियों का कहना है कि आगे एफएनजी से भी जोड़ना है। यहां मिट्टी डालने का काम हो चुका है।
सेक्टर-117, 120, सर्फाबाद के चौराहे के पास सड़क का एक छोटा सा टुकड़ा जमीन विवाद की वजह से पक्का किए जाने से बचा हुआ है। सीईओ ने भूलेख विभाग को इस जमीन के विवाद को दूर करने को कहा है और जल्द से जल्द सड़क का काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, एफएनजी रोड पर सोरखा के पास एक छोटे से टुकड़े को लेकर विवाद है। इससे एफएनजी रोड की कनेक्टिविटी टूटी पड़ी है। अधिकारियों ने भूलेख विभाग से इसे भी पूरा करने के निर्देश दिए हैं।


0 Comments