सिक्का कार्मिक रेजिडेंट का मूलभूत सुविधाओं के लिए बिल्डर्स के खिलाफ प्रदर्शन



नोएडा। मूलभूत सुविधाओं के न होने व पजेशन का लेटर न देने पर सेक्टर 78 स्थित सिक्का कार्मिक ग्रींस के निवासियों ने बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। यहां निवासियों से स्वीमिंग पूल टूटे होने, रजिस्ट्री न कराने, पार्किंग की सुविधा न देने, क्लब न तैयार होने आदि की समस्या को उठाया। सोसायटी के निवासियों ने जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान महिलाएं, पुरुष, बच्चे आदि शामिल रहे।

निवासियों के अनुसार यहां करीब 650 फ्लैट हैं, जिसमें से करीब 50 फीसद फ्लैटों में लोग रहते हैं। मार्च 2018 तक सोसायटी को पूरी तरह विकसित हो जाना था, लेकिन आज भी यहां कई मूलभूत सुविधाएं ऐसी हैं जिन्हें बिल्डर द्वारा पूरा नहीं किया जा रहा है। यहां दो महीने से स्वीमिंग पूल टूटा पड़ा है। इससे दोबारा बनाने के लिए बिल्डर द्वारा खोदाई की गई थी जिसका मलबा वहीं पड़ा है।

अगर लिफ्ट की बात करें तो आए दिन यहां लिफ्ट खराब रहती है। पिछले दिनों भी कोई लोग इसमें फंस चुके हैं। साथ ही पार्क भी बदहाल पड़े हैं। बच्चों को खेलने में परेशानी होती है। साफ-सफाई पर ध्यान नहीं दिया जाता है। यहां कई लोगों को डेंगू हो चुका है। वहीं बेसमेंट के दो फ्लोर में पार्किंग की सुविधा दी गई है जो आज तक शुरू नहीं हो सकी है। इसके अलावा क्लब का निर्माण नहीं हो सका है।

यहाँ के रेजिडेंट का कहना है कि घरों में लगने वाले इंटरकॉम की सुविधा शुरू नहीं हो सकी है। सुरक्षा के लिहाज से पर्याप्त गार्ड नहीं हैं। निवासियों ने बताया कि बिल्डर ने दो साल का मेंटेनेंस पजेशन के दौरान लिया था। वहीं मासिक मेंटेनेंस करीब 2 रुपये प्रति फीट है। ऐसे में उनके द्वारा काफी मेंटेनेंस दिया जाता है, लेकिन सुविधा नहीं मिल रही है। कई बार बिल्डर को कहा जा चुका है लेकिन कोई सुनवाई नहीं होता हर बार आश्वासन दे दिया जाता है।

लेकिन बिल्डर इन सभी बातों को नकार रहा है। उनका मानना है कि प्रोजेक्ट में कोई कमी नहीं है। निवासियों से लगातार बातचीत कर समस्याओं को हल किया जाता है। उन्हें कोई समस्या हो तो शिकायत दर्ज करानी चाहिए। फिलहाल कोई शिकायत हमारे पास नहीं आई है। काफी संख्या में निवासी यहां रहते हैं, लेकिन कुछ लोगों को ही शिकायत रहती है। 


Post a Comment

0 Comments