हाईड पार्क में कार पर प्लास्टर गिरा, कार कि छत छतिग्रस्त


नोएडा। सेक्टर-78 निंबस द हाइड पार्क सोसाइटी में सोमवार शाम से हो रही बारिश के कारण रात में एच ब्लॉक में 15वीं मंजिल से प्लास्टर टूटकर नीचे खड़ी कारों पर आ गिर गया। जिससे दो कार क्षतिग्रस्त हो गईं। मंगलवार सुबह 7 बजे एच ब्लॉक में 20वीं मंजिल पर रहने वाले के अजय ने जब बालकनी से अपनी कार की ओर निगाह दौड़ाई तो उसकी छत अंदर धंसी दिखी। हालांकि इस घटना के वक्त वहां कोई व्यक्ति मौजद नहीं था। सोसाइटी के अजय पांडे ने बताया कि अगस्त 2018 में बिल्डिंग के छज्जे से प्लास्टर गिरने की वजह से सोसाइटी में ही रहने वाले मिथुन दास की कार भी क्षतिग्रस्त हुई थी। सोसायटी को बने हुए अभी 2 साल भी नहीं हुए हैं, इतने कम समय में ही प्लास्टर-पीओपी गिरने से अब लोगों की जान को खतरा होने लगा है।

संजय सिंह, प्रॉजेक्ट मैनेजर अनुसार, जिस जगह से प्लास्टर गिरा है। वहां मरम्मत कराई जा रही है। अन्य जगह भी देख रहे हैं, अगर कहीं कोई प्लास्टर उखड़ता दिखाई देता है तो उसे ठीक कराने की कोशिश की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments