सुपरटेक के चार अधिकारी गिरफ्तार, NGT के निर्देशों को किया था नज़रंदाज़


नोएडा। सेक्टर 74 स्थित सुपरटेक बिल्डर की साइट पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के निर्देशों की धज्जियां उड़ाकर कार्य किये जा रहे थे। बृहस्पतिवार दोपहर नगर मजिस्ट्रेट ने कोतवाली सेक्टर 49 पुलिस व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों के साथ साइट पर छापेमारी की। मौके से सुपरटेक बिल्डर की निर्माण साइट से चार अधिकारियों को धूल उड़ाने के आरोप मे गिरफ्तार कर लिया गया है। यहां कैंपस के अंदर व बाहर की तरफ संचालित हो रहे कुल दो आरसीएम प्लांट को सीज किया गया है। गिरफ्तार आरोपितों में क्वालिटी इंजीनियर नरेश यादव, प्ला¨नग मैनेजर सीके त्यागी, प्रोडक्शन मैनेजर अनिल कुमार व फायर टेक्नीशियन राकेश पाल ¨सह शामिल हैं।

नगर मजिस्ट्रेट शैलेन्द्र मिश्र ने बताया कि सुपरटेक के सेक्टर 74 स्थित प्रोजेक्ट के कैंपस में मौजूद सड़क से लेकर आस-पास इलाके में काफी धूल उड़ रही थी। कैंपस के अंदर और बाहर एक-एक आरसीएम प्लांट मानकों का उल्लंघन कर चलाए जा रहे थे। कैंपस के अंदर चल रहा प्लांट किसी और नाम से संचालित हो रहा था, जबकि बाहर की तरफ चल रहे प्लांट पर कोई नाम नहीं था, लेकिन वहां से मैटेरियल सुपरटेक को ही सप्लाई होता था। नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि इस मामले में सुपरटेक के खिलाफ पहले ही पांच लाख रुपये और अंदर प्लांट संचालित करने वालों के खिलाफ 50 हजार का जुर्माना लगाया गया था, लेकिन उन्होंने अबतक जुर्माना जमा नहीं किया था। बृहस्पतिवार को हुई कार्रवाई के बाद वह जुर्माना कैश में जमा करने के लिए आए थे, लेकिन उसे चेक के जरिये जमा करने का निर्देश दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments