नोएडा अथॉरिटी के फ्लैट पर अवैध कब्ज़ा, अनसोल्ड फ्लैट भी चढ़ाया किराए पर


नोएडा। नोएडा अथॉरिटी के 250 फ्लैट (प्रॉपर्टी) पर अवैध कब्जा है। फ्लैट में रहने वाले परिवार से किराए के रूप में मासिक वसूली की जा रही है। यह मामला प्रकाश में तब आया जब प्राधिकरण ने अपनी आवासीय योजना में अनसोल्ड-लेफ्ट आउट प्रॉपर्टी की संख्या का आंकलन करने का प्रयास किया। सर्वे के जरिये प्रत्येक वर्क सर्किल के क्षेत्र में भौतिक निरीक्षण कराया गया। जिससे फ्लैट (प्रॉपर्टी) संख्या का निर्धारण होने पर एक नई आवासीय योजना को लांच किया जा सके। हालाकि आंकड़ा निर्धारित होने के बाद नई आवासीय स्कीम लांच करने के लिए फाइल वित्त विभाग के पास भेज दी गई है। जिससे फ्लैट के बेस प्राइज को तय किया जा सके। इसके साथ-साथ प्राधिकरण ने उन वर्क सर्किल अधिकारियों और क्षेत्र के जेई पर निगाहें टेढ़ी कर दी है, जिनकी निगरानी के बावजूद प्राधिकरण के खाली फ्लैटों पर कब्जा हुआ है।

अथॉरिटी अधिकारियों ने बताया कि स्थलीय निरीक्षण के दौरान किराए पर रहने वाले लोगों से गहनता से पूछताछ होगी और जिसने उन्हें फ्लैट किराए पर दे रखा है उसकी गिरफ्तारी भी कराई जाएगी। साथ ही क्षेत्र के जेई की मामले में संलिप्तता पाए जाने पर उसे तत्काल निलंबित किया जाएगा। प्राधिकरण यह मान रहा था कि आवासीय योजना में जिन लोगों ने दस फीसद राशि देने के बाद अपने फ्लैट पर कब्जा नहीं लिया और न ही उसे को प्राधिकरण को सरेंडर किया। वह प्रॉपर्टी प्राधिकरण के पास सुरक्षित है। लेकिन सर्वे के बाद हकीकत ही कुछ अलग नजर आ रही है। सर्वे के दौरान ऐसे अधिकांश फ्लैटों (प्रॉपर्टी) में किरायेदार रहते मिले है।

Post a Comment

0 Comments