नोएडा। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में जहां एक तरफ बायर्स अपने सपनो के अशियाने की तलाश में है तो वहीं कुछ बायर्स ऐसे है जिनको अपने सपनो को अशियाना तो मिल गया लेकिन उस अशियाने में उनका रहना दुर्लभ हो गया हैं। जी हां ऐसा ही कुछ हो रहा हैं सुपरटेक केपटाउन सोसायटी के निवासियों के साथ जहां बिल्डर उनके घरों में गंदा पानी सप्लाई कर रहा हैं ऐसा आरोप खुद सोसायटी के निवासी लगा रहे हैं। साथ ही उनका आरोप यह भी है कि बिल्डर ने 7800 में से सिर्फ 535 फ्लैटों में ही पानी कनेक्शन दिया हैं, जबकि सभी फ्लैट मालिकों ने कनेक्शन के लिए 25-25 हजार रुपये दिए हैं। इसी बात को लेकर सोसायटी के निवासियों ने मिलकर सुपरटेक बिल्डर के खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत दी हैं।
सुपरटेक कैपटाउन सोसायटी में सप्लाई हो रहे गंदे पानी को लेकर सोसायटी के निवासियों का कहना है कि बिल्डर को एक मुश्त 25 हजार और 2500 रुपये प्रतिमाह शुल्क देने के बाद भी सोसायटी निवासी दूषित पानी इस्तेमाल करने के लिए मजबूर हैं। वहीं कई बार तो कुछ टावरो में एक से दो दिन तक पानी की सप्लाई ही नहीं की जाती हैं। इसकी शिकायत जब बिल्डर के कर्मचारियों से की जाती हैं तो वह उनकी बात को अनसुना कर देते हैं।
जिसके बाद सोसायटी के निवासियों ने नोएडा प्राधिकरण मे पानी कनेक्शन को लेकर आरटीआई दाखिल की जिसमें पता चला कि सोसायटी में 7800 में से सिर्फ 535 फ्लैट में ही कनेक्शन दिया गया हैं। वहीं निवासियों का आरोप है कि बिल्डर ने पानी का कनेक्शन देने के लिए फ्लैट मालिकों से रुपये तो वसूल लिए लेकिन प्राधिकरण का करीब 30 करोड़ रुपये अभी तक बकाया हैं। वहीं उनसे जो हर माह पानी का शुल्क वसूला जा रहा है वह भी प्राधिकरण में जमा नहीं किया जा रहा। वही पुलिस ने निवासियों की शिकायत लेली हैं और पर जांच कर रही हैं।


0 Comments