नोएडा। सेक्टर-77 में चोरी छिपे सीवर के गंदे पानी को ग्रीन बेल्ट में बहाने पर अथॉरिटी ने अंतरिक्ष बिल्डर को 7 दिनों में व्यवस्था ठीक करने और कनेक्शन के लिए आवेदन करने का नोटिस भेजा है। यहां की अंतरिक्ष कैनिबल और अंतरिक्ष फॉरेस्ट सोसायटी में सीवर का कनेक्शन नहीं होने से इससे निकलने वाले गंदे पानी को बिल्डर पास की ग्रीन बेल्ट में पंप लगाकर बहा रहा था।
नोटिस में अथॉरिटी अधिकारियों ने बिल्डर के इस जुगाड़ को अनुचित बताते हुए इसे जनमानस को होने वाली असुविधा का कारण बताया है। अंतरिक्ष सोसायटी के रेजिडेंट भी बता रहे हैं कि 3 साल पहले से ही बिल्डर ने यहां लोगों को पजेशन देना शुरू कर दिया था, लेकिन जरूरी सुविधाओं से आज भी सोसायटी के लोगों को वंचित रखा है। विरेंद्र ने बताया कि सोसायटी की नालियों का सीवर से कनेक्शन नहीं कराया गया है। बिल्डर सोसायटी से निकलने वाले गंदे पानी को पास की ग्रीन बेल्ट में पंप की सहायता से बहा देता है। इसकी शिकायत आसपास के लोंगों ने पल्यूशन कंट्रोल बोर्ड से भी की है।


0 Comments