नोएडा। कुछ दिनों पहले ही रॉन्ग साइड ड्राइव करने वालों को रोकने के लिए सेक्टर 76 में टायर किलर लगाया गया था। अथॉरिटी इससे रॉन्ग साइड ड्राइव रोकने का अचूक तरीका मान रहे थे। लेकिन अथॉरिटी का ये दावा ज्यादा दिन तक नहीं चल पाया। आजकल सेक्टर-76 में लगाया गया टायर किलर बुरी हालत में है। इसमें बार-बार गंदगी व धूल मिट्टी भरने के बाद ख़राब हो जा रहा है। उसे फिर से धुलाई आदि करके चालू कर दिया जाता है। ऐसा लग रहा है जैसे जिस योजना के साथ इसकी शुरुवात हुई थी वो पूरा नहीं हो पा रहा है।
अंततः अथॉरिटी ने भी यह स्वीकार कर लिया है कि टायर किलर पब्लिक फ्रेंडली नहीं हैं और ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए इसका प्रयोग असफल रहा। अथॉरिटी के अनुसार टायर किलर के मेंटिनेंस का खर्चा भी काफी ज्यादा है। ज्ञात हो कि इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए सेक्टर-50 के सामने लगा टायर किलर हटा लिया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि अब आगे भी इसे नहीं लगाया जाएगा। लेकिन सेक्टर 76 वाला अभी चल रहा है।


0 Comments