दरअसल, नोएडा में रहने वाली एक युवती मेट्रो जाने की जल्दबाजी में ज्वेलरी से भरा बैग उबर कैब में भूल गई थी। कैब के जाने के बाद उसे बैग की याद आई तो तुरंत ड्राइवर से संपर्क किया। मगर बात नहीं हो पाई। इसके बाद उसने तुरंत नोएडा पुलिस को 100 नंबर पर सूचना दी। नोएडा पुलिस ने सूचना मिलने के बाद सीधे उबर के हेड ऑफिस में संपर्क कर कैब नंबर की जानकारी देते हुए उसे रोकने के लिए कहा।
उबर कंपनी ने कैब की लोकेशन पुलिस को दी,जिसके बाद नोएडा के डीएनडी के पास ही कैब रोक ली और बैग को कब्जे में ले लिया। ड्राइवर ने पहले बैग की जानकारी होने से मना किया, फिर बताया कि वह कार चलाते समय फोन नहीं उठा पाया था।


0 Comments