नोएडा। सेक्टर-76 स्थित सिलिकॉन सिटी सोसायटी में एक महिला का शव सोसायटी के दो टॉवरों के बीच 12वी मंजिल पर फंसा मिला। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को शव नीचे उतारने के लिए करीब 4 घंटे तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
पुलिस के मुताबिक, मंगलवार सुबह सेक्टर-76 स्थित सिलिकॉन सिटी सोसायटी में रहने वाले लोगों ने एक महिला का शव दो टॉवरों के बीच 12वीं मंजिल के स्लैब पर पड़ा देखा। उन्होंने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारने का काफी प्रयास किया, लेकिन ऊंचाई ज्यादा होने के चलते शव नहीं उतारा जा सका। इसके बाद घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने हाईड्रॉलिक प्लेटफॉर्म लगाकर शव उतारने का प्रयास किया, लेकिन दमकल विभाग की टीम को भी इसमें सफलता नहीं मिल पाई।
दरअसल मंगलवार सुबह करीब 7:30 बजे सी टावर में रहने वाले फ्लैट मालिकों ने बदबू आने पर सिक्यॉरिटी को सूचना दी। सी-1207 नंबर फ्लैट में रहने वाले रिटायर्ड अधिकारी जे पी मिश्रा ने बताया कि सिक्यॉरिटी के साथ जब वह 17वीं मंजिल पर छत पर गए, तो उन्हें सी और डी टावर के बीच करीब एक फुट के गैप में एक युवती का शव 12वीं मंजिल पर स्लैब पर पड़ा मिला। सूचना पर करीब 8 बजे पुलिस मौके पर पहुंची। तमाम कोशिशों के बाद भी पुलिस शव को निकाल नहीं पाई। करीब 11 बजे एनडीआरएफ को बुलाया गया।
गौरतलब हो कि दोपहर करीब 12:30 बजे एनडीआरएफ की 45 सदस्यीय टीम ने रेस्क्यू का काम शुरू किया। गैप से शव को निकाल पाना किसी भी सूरत में संभव नहीं था, लिहाजा 12वीं मंजिल पर अगल बगल के दोनों फ्लैट में से किसी एक की दीवार काटकर शव को निकालने का प्लान बनाया गया। सी टावर पर रहने वाले आईएएस अधिकारी के मना करने पर डी टावर के 1202 नंबर फ्लैट मालिक से बात की गई। वहां रहने वाली महिला ने दीवार काटने के लिए हां कर दी, लेकिन शर्त रखी कि शव को बालकनी की दीवार काटकर निकाल लिया जाए और वहीं से नीचे उतार दिया जाए। घर के अंदर वह शव को नहीं लाएंगे। लिखित अनुमति मिलने के बाद एनडीआरएफ ने दीवार काटकर शव को बालकनी में रख लिया। इसके बाद शव को स्ट्रैचर से बांधकर रोप रेस्क्यू करवाया गया। दोपहर करीब 2:50 बजे शव को नीचे उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।
मौके पर मौजूद सोसायटी के लोगों के मुताबिक, शव तीन से चार दिन पुराना लग रहा है। फिलहाल शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि महिला सोसायटी के अंदर ही रहती थी या कहीं बाहर से आई थी। इसके अलावा पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह हत्या है या फिर आत्महत्या। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा।

0 Comments