सोसाइटी में एसटीपी नहीं मिलने पर लगेगा लाखों का जुर्माना


नोएडा। नोएडा प्रदूषण विभाग सख्ती दिखाते हुए 7X  के सभी रेजिडेंशियल सोसाइटी के एसटीपी (सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट) की जांच शुरू कर दी है। विभाग को आ रही शिकायतों से ज्ञात हो रहा था कि कई सोसाइटी में एसटीपी (सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट) लगे ही नहीं हैं, जहाँ लगे हैं वो सिर्फ दिखने के लिए हैं। इतना ही नहीं जहाँ लगे हैं वो विभाग के सभी मानकों को नज़रंदाज़ कर चलाये जा रहे हैं।

हाल ही में प्रदूषण विभाग की टीम ने शहर की 7 सोसायटियों पर एसटीपी (सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट) के मामले में 98.40 लाख रुपये की पेनल्टी लगाई है। अब विभाग ने शहर की अन्य हाईराइज सोसायटी पर भी शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है। क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि हाल ही में 7 सोसायटी पर की गई बड़ी कार्रवाई के बाद से उन्होंने सोसायटी में लगे एसटीपी की जांच को अभियान के तौर पर शुरू कर दिया है।

गौरतलब हो कि अब विभागीय टीम अन्य सोसायटी में निरीक्षण के लिए जाएगी। जिन सोसायटी में एसटीपी लगे हैं, वह मानकों पर खरे उतरने हैं या नहीं, इसकी जांच टीम करेगी। इसके साथ ही जिन सोसायटी में एसटीपी नहीं लगा है, वहां विभाग कड़ी कार्रवाई करेगा। यह रिपोर्ट केंद्रीय प्रदूषण विभाग को सौंपी जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि जिन सोसायटी में एसटीपी नहीं है, वहां के लोग प्रदूषण विभाग को इसकी जानकारी दे सकते हैं। जिस पर बिल्डर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यहाँ बताते चलें कि प्रदूषण विभाग में हाल ही में की गयी कारवाई में सेक्टर 107 स्थित ग्रेट वैल्यू शरणम, सेक्टर 74 स्थित सुपरटेक केपटाउन, सेक्टर 75 स्थित गोल्फ सिटी, सेक्टर 76 स्थित जेएम ऑर्किड व आदित्य सेलिब्रिटी होम्स, सेक्टर 77 स्थित प्रतीक विस्टीरिया व सेक्टर 78 स्थित एसोटेक विंडसर कोर्ट में कुल 98.40 लाख रुपये की पेनल्टी लगा चुका है। विभाक के अधिकारियों के मुताविक यह कारवाई रुकने वाली नहीं है और विभाग की कड़ी नज़र इस तरह की सोसाइटी पर आगे भी रहेगी

Post a Comment

0 Comments