सिलिकॉन सिटी के टावर के बीच फंसी युवती के शव की पहचान हुई


नोएडा सिलिकॉन सिटी के टावर के बीच फंसी युवती के शव की पहचान एक मेड के रूप में हुई है। वही के एक रेजिडेंट ने उसकी पहचान की है और मृतका के बारे में बताया की वो उनके घर में मेड का काम करती थी और वो मूलरूप से बिहार की रहने वाली है। 

दरअसल डी टावर के 1802 नंबर फ्लैट में रहने वाले जयप्रकाश ने शवगृह में जाकर मृतका की पहचान अपने घर में काम करने वाली 18-19 साल की मेड सोनामुनी के रूप में की। उन्होंने पुलिस को बताया कि मृतका बिहार के कटिहार के पास उनके गांव के करीब मधेपुरा की रहने वाली है। उनके यहां एक साल से काम कर रही थी। अभी पिछले दिनों ही 25 मई को उसे वह साथ लेकर गांव गए थे। वहां से वह 18 जून को ही लौटी थी, लेकिन 28 जून से लापता थी। इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को तो नहीं दी, लेकिन उसके घरवालों को दे दी थी। जयप्रकाश इंटीरियर का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि सुबह वह गुड़गांव गए हुए थे। 

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह का पता चल पाएगा। केबल युवती के गले से नहीं, बल्कि शरीर से बंधा हुआ मिला है। बुधवार को शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। मृतका की पहचान के बाद इसकी सूचना उसके परिजनों को दे दी गई है। 

ज्ञात हो कि सेक्टर-76 स्थित सिलिकॉन सिटी सोसायटी में एक महिला का शव सोसायटी के दो टॉवरों के बीच 12वी मंजिल पर फंसा मिला। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को शव नीचे उतारने के लिए करीब 4 घंटे तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। मंगलवार सुबह करीब 7:30 बजे सी टावर में रहने वाले फ्लैट मालिकों ने बदबू आने पर सिक्यॉरिटी को सूचना दी। सी-1207 नंबर फ्लैट में रहने वाले रिटायर्ड अधिकारी जे पी मिश्रा ने बताया कि सिक्यॉरिटी के साथ जब वह 17वीं मंजिल पर छत पर गए, तो उन्हें सी और डी टावर के बीच करीब एक फुट के गैप में एक युवती का शव 12वीं मंजिल पर स्लैब पर पड़ा मिला। सूचना पर करीब 8 बजे पुलिस मौके पर पहुंची। तमाम कोशिशों के बाद भी पुलिस शव को निकाल नहीं पाई। करीब 11 बजे एनडीआरएफ को बुलाया गया। फिर एक फ्लैट की दिवार को काट कर शव को बाहर निकाला गया था।


Post a Comment

0 Comments