सेक्टर-74 स्थित सुपरटेक केपटाउन सोसायटी में दो बच्चों सीसीटीवी फुटेज सामने आयी है जिससे पता चलता है कि दोनों ने खुद ही अपनी जान जोखिम में डाल दी। दरअसल दो बच्चे लिफ्ट में सवार हुए, जैसे ही लिफ्ट ऊपर चढ़नी शुरू हुई तो बच्चों ने जोर से पैर से दरवाजे में किक मारी। तेजी से धक्का लगते ही लिफ्ट में दोनों बच्चे फंस गए । किसी तरह से 40 मिनट की मशक्कत के बाद ही उनको सुरक्षित निकाला जा सका। सुपरटेक के प्रवक्ता ने बताया कि बृहस्पतिवार को लिफ्ट में दो बच्चों के फंसने की शिकायत मिली थी। सीसीटीवी कैमरों की जांच पड़ताल हुई तो बच्चों की शैतानी पकड़ी गई। लिफ्ट में दोनों बच्चों ने जैसे ही किक मारी, वैसे ही लिफ्ट बंद हो गई थी। 40 मिनट की जद्दोजहद के बाद बच्चों को लिफ्ट से बाहर निकाला जा सका। सीसीटीवी फुटेज में बच्चों की शैतानी सभी के सामने आ गई।
सोसायटी में बृहस्पतिवार को शाम 5 बजकर 20 मिनट पर यह घटना हुई थी। 8 साल के दो बच्चे लिफ्ट में अंदर घुसे और दोनों ने एक-एक करके लिफ्ट के गेट पर किक मारी। इतने में ही लिफ्ट बंद हो गई और उसका डोर भी टूट गया। इसके बाद लिफ्ट में फंसे हुए दोनों बच्चों ने मदद के लिए अलार्म बेल बजाई। काफी देर तक जब मदद नहीं मिली तो उन्होंने चिल्लाना शुरू कर दिया था।
शोर सुनकर मेंटिनेंस डिपार्टमेंट के लोगों को बुलाया गया। जिन्हें लिफ्ट का गेट खोलने में काफी समय लग गया। 40 मिनट तक जद्दोजहद के बाद दोनों बच्चों को लिफ्ट से निकाला जा सका। हालांकि सोसायटी के एओए अध्यक्ष अरुण शर्मा ने बताया कि सोसायटी के लोग अक्सर लिफ्ट की शिकायत करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि सोसायटी के लोगों को जागरूक किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि लिफ्ट बीच में अटकने की ये पहली घटना नहीं है। सोसायटी में हर हफ्ते एक ऐसी घटना हो ही जाती है। सोसायटी में 4 हजार फ्लैट्स में करीब 15 हजार लोग रहते हैं। इसके बावजूद लिफ्ट की समय से मेंटिनेंस नहीं की जाती। शुक्रवार को कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों से बात की गई है और वह आगामी दिनों में सोसायटी में आकर सभी गार्ड्स को ट्रेनिंग देंगे कि लिफ्ट में कोई बंद हो जाए तो उन्हें कैसे निकालें।


0 Comments