नोएडा. बहुत जल्द 7X सोसायटियों के कई हिस्से नोएडा के कई सेक्टर से सीधे जुड़ जाएंगी। अभी व्यस्तम समय में जाम से जूझने वाले हजारों लोगों को न केवल राहत इससे मिलेगी, बल्कि शहर के कई इलाकों में आना-जाना भी आसान हो जाएगा। अभी इन पांच सेक्टरों की 25 सोसायटियों में रहने वाले हजारों लोग यहां आने जाने के लिए सिर्फ दो सड़कों पर ही निर्भर हैं। इन सेक्टरों को जोड़ने वाली कई सड़कों का काम जमीन अधिग्रहण में विवाद के चलते अटका हुआ था, जिसे अथॉरिटी की तरफ से पहल करके सुलझाया गया है।
सेक्टर-72 और सेक्टर-75 आपस में सटे हुए हैं, बावजूद इसके सेक्टर-72 की तरफ से यहां की कई सोसाटियों में आने के लिए कनेक्टिविटी नहीं थी। ऐसे में लोगों को नॉर्थ आई चौराहे पर पीक आवर्स में जाम से जूझना पड़ता था। सेक्टर-72 से सेक्टर-74, 75 को जोड़ने वाली सड़क के बीच में आ रही जमीन के एक हिस्से को लेकर कई साल से विवाद चल रहा था। इस विवाद को सुलझाते हुए अब इस रोड का काम पूरा करने के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। इस सड़क को बनने में करीब 6 महीने का समय लगेगा। इसके बन जाने से लोगों को सेक्टर-76 से होकर आने जाने की समस्या नहीं रहेगी। सेक्टर-51, 75 चौराहे को पार करके वाहन चालक सेक्टर-72 होते हुए इन सोसायटियों में आ जा सकेंगे। इसी सड़क को नॉर्थ आई चौराहे से सेक्टर-78 महागुन मॉडेर्न सोसायटी से भी जोड़ा जाएगा। जमीन अधिग्रहण का 90 फीसदी काम पूरा हो चुका है। मार्किंग का काम पूरा कर लिया गया है।
सेक्टर-78 से सोहरखा की तरफ जाने वाली सड़क पर भी एफएनजी के पास जमीन अधिग्रहण में विवाद होने के चलते काम रुका हुआ था। हालांकि, सेक्टर-115 सब स्टेशन के पास से एक और रास्ता निकालकर कनेक्टिविटी बढ़ाने की कोशिश की गई थी, लेकिन एफएनजी पर कई जगह सड़क टूटी होने के चलते लोग सेक्टर-119, 120 की तरफ या ग्रेनो वेस्ट आने जाने के लिए इस सड़क का इस्तेमाल नहीं कर रहे थे। अब यहां पर भी जमीन के एक हिस्से के विवाद को सुलझा लिया गया है। इसके बाद एफएनजी को सेक्टर-78 से सीधा जोड़ने का काम शुरू कर दिया गया है। एफएनजी पर ही सोहरखा में एक प्राइवेट स्कूल के निर्माण के चलते काम बाधित था, यहां पर भी जमीन अधिग्रहण के विवाद को सुलझा लिया गया है। इससे एफएनजी पर बेरोकटोक सेक्टर-112 तक आना जाना हो सकेगा। सेक्टर-74 अजनारा ग्रैंड हरिटेज की तरफ से सेक्टर-79 के बीच की सड़क भी एक जगह पर जमीन का विवाद होने के चलते कटी हुई थी। इस विवाद को भी विधायक पंकज सिंह ने जमीन मालिक से बात करके सुलझा लिया है।
इस इलाके को ग्रेनो वेस्ट से जोड़ने के लिए हिंडन नदी पर बनाए गए बिसरख पुल को एफएनजी से जोड़ने का काम भी शुरू हो चुका है। हिंडन पुश्ते से इस पुल को जोड़ने के लिए कच्ची सड़क बनकर तैयार हो चुकी है, जिस पर गाड़ियां भी आने जाने लगी हैं। पुल से एफएनजी तक पक्की सड़क अगले करीब दो महीने में बनकर तैयार हो जाएगी। इससे 7X सोसाटियों में रहने वालों को ग्रेनो वेस्ट जाने के लिए सेक्टर-121 पर्थला चौक तक नहीं जाना पड़ेगा। अभी इन सोसाटियों में रहने वाले लोगों को ग्रेनो वेस्ट या गाजियाबाद जाने के लिए सेक्टर-71 होते हुए घूमकर जाना पड़ता था।
अगले कुछ महीनों में 7X सोसायटियों (इसमें सेक्टर-74 75 76 77 78 शामिल हैं) से सेक्टर-117 होकर सीधा सेक्टर-119, 120 आना जाना भी आसान हो जाएगा। सोहरखा से सेक्टर-117 समाजवादी आवास योजना कॉलोनी तक की सड़क का काम पिछले दिनों चल रहा था। उसके आगे सेक्टर-120 आम्रपाली जोडिएक तक की सड़क के लिए जमीन अधिग्रहण का काम पूरा हो चुका है। सेक्टर-117 तक सड़क बनते ही आगे के काम को शुरू किया जाएगा। 7X के चारों तरफ बिछेगा सड़कों का जाल


0 Comments