7X के चारों ओर की सड़कों का निर्माण ज़ल्द पूरा किया जाएगा


नोएडा। शहर में चल रहे विकास कार्यो के निरीक्षण के लिए खुद नोएडा प्राधिकरण के अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालक अधिकारी आलोक टंडन मंगलवार को सड़क पर उतरे। उन्होंने सेक्टर-71 के अंडरपास के नजदीक चल रहे निर्माण कार्यो की प्रगति के साथ ही सेक्टर 70 और 79 के बीच रुकी पड़ी सड़क का निरीक्षण किया। साथ ही नोएडा को ग्रेटर नोएडा वेस्ट से जोड़ने के लिए हिंडन नदी पर बनाए गए पुल का निरीक्षण किया।

इस दौरान मुख्य कार्यपालक अधिकारी आलोक टंडन ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह विकास कार्यो को शीघ्र पूर्ण कराएं। सीईओ ने प्रस्तावित अंडरपास सेक्टर-51, 52, 71, 73 साइट का निरीक्षण किया। साथ ही सेक्टर-71, 117 व 120 और सर्फाबाद स्थित सड़क विवाद को जल्द सुलझाने के लिए कहा। उम्मीद है कि अगले चार माह में विकास कार्यो को पूरा कर लिया जाएगा।

सेक्टर 70 और 79 के बीच सड़क का निर्माण पूरा होने के बाद ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक जाने के लिए लोगों को एक और वैकल्पिक रास्ता मिल जाएगा। इस रास्ते के निर्माण के बाद नोएडा एक्सटेंशन की ओर लगने वाले जाम में कमी आएगी। इस सड़क के निर्माण कार्य प्रगति पर हैं। मिट्टी डालने के बाद पत्थर डालने का कार्य जल्द शुरू होगा। इस बारे में प्राधिकरण के ओएसडी राजेश कुमार ¨सह ने बताया कि प्राधिकरण के अध्यक्ष ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि विकास कार्यों में कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने कहा है कि प्राधिकरण की जिम्मेदारी यहां के विकास कार्यो को पूरा करना है। यह तभी संभव है जब निचले स्तर के अधिकारी जिम्मेदारी के साथ कार्य करें। इस मौके पर प्राधिकरण के महाप्रबंधक (सिविल) समाकांत श्रीवास्तव, वर्क सर्किल-6 परियोजना अभियंता आरए गौतम सहित भूलेख विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments